Song Title : Tu Hi Toh Mera
Movie: Machine
Singer: Yaseer Desai
Lyrics: Arafat Mehmood
Music: Tanishk Bagchi
Music Label: T-Series
Song Lyrics in Hindi
पहली दफ़ा हम तुम मिले
फिर भी यकीन क्यूँ हो रहा है
दिल का मेरे दिल से तेरे
इक वास्ता सदियों रहा है
मैंने जो तुझको पाया
तुने जो मुझको पाया
है ये खुदा का फैसला
तू ही तो मेरा, मेरा, मेरा
है बस मेरा..
तू ही तो मेरा, मेरा, मेरा
है बस मेरा..
दूरी एक पल भी तेरी
ना से कभी सकेंगे
सासें चलेंगी लेकिन
जी के ना जी सकेंगे
मुझको तुझमें समाया
तुझको मुझमें समाया
है ये खुदा का फैसला
तू ही तो मेरा, मेरा, मेरा
है बस मेरा..
तू ही तो मेरा, मेरा, मेरा
है बस मेरा..
सच्ची हो अगर मोहब्बत
तो ते है ग़म मिलेंगे
लेकिन हमें यकीन था
एक दिन तो हम मिलेंगे
हमको जन्नत ने लाया
हम दोनो को मिलाया
है ये खुदा का फैसला
तू ही तो मेरा, मेरा, मेरा
है बस मेरा..
तू ही तो मेरा, मेरा, मेरा
है बस मेरा..
तेरा जूनून – Machine
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}